ITR Due Date 31/07/2024 Contact Us File Now!

Cg Revenue Department Vacancy 2022 : छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के 22 तहसीलों में 308 कर्मचारी पदों की स्वीकृति...



छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Chhattisgarh Revenue and Disaster Management Department) द्वारा Clerical Staff  सहित विभिन्‍न पदों के लिए स्वीकृति जारी किया गया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से विज्ञापन जारी होने के बाद अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन मंगाया गया है। छत्तीसगढ़ मंत्रालय द्वारा जारी किये गये Cg Revenue Department Vacancy 2022 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो इस रोजगार समाचार पर निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं एवं अन्‍य अर्हताओं की पात्रता रखते हों, वे अंतिम तिथि तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के 22 तहसीलों में 308 कर्मचारी पदों की स्वीकृति


विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
पदों की संख्या 308 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें
पदों का विवरण
पद नाम पद संख्या
 तहसीलदार  22
 नायब तहसीलदार  22
 नायब नाजिर/केशियर/सहायक ग्रेड-02  22
 वासिल बाकि नवीस/सहायक ग्रेड-02  22
 कानूनगो/सहायक ग्रेड-02  22
 सहायक नायब नाजिर/सहायक ग्रेड-03  22
 सहायक वासिल बाकि नवीस/सहायक ग्रेड-03  22
 वाचक तहसीलदार/सहायक ग्रेड 03  22
 स्टेनो टाइपिस्ट  22
 सहायक ग्रेड-03  44
 सहायक कानूनगो/सहायक ग्रेड 03  22
 वाहन चालक  22
 भृत्य- 22  22
 कुल   308 पद 

वेतनमान (Pay Scale)

इस Chhattisgarh Rojgar Samachar पर चयनित उम्‍मीदवारों को 15600-177500 रूपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences)

Cg Revenue Department Vacancy 2022 पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 5th/8th/10th/12th/Graduation/Post Graduation/Diploma अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

महत्वपूर्ण तिथि

फॉर्म भरने की प्रारंभिक दिनांक
Update Will be Soon
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक
Update Will be Soon

आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी एसटी/एससी
....... ......

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Cg Revenue Department Vacancy 2022 पर योग्‍य उम्‍मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्‍कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जावेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म प्रारूप का अवलोकन करें।


ऑनलाइन फार्म, ई-श्रम, आयुष्मान कार्ड, जाति, निवास, आमदनी प्रमाण पत्र, बी.I नक्शा, खसरा, पेन कार्ड, बस, रेलवे टिकट, इनकम टैक्स रिटर्न, GST पंजीयन, संस्था पंजीयन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सिबिल रिपोर्ट, स्टाम्प पेपर, उद्योग आधार पंजीयन, सभी प्रकार के बिमा एवं बैंकिंग कार्य किये जातें है



 
.

Getting Info...

Post a Comment

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.