पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत् (छत्तीसगढ़ के निवासी) अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के लिये वेबसाईट पर ऑनलाइन की जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन वर्ष 2022-23 के लिए विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लिए नवीन एवं नवीनीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 15 फरवरी 2023 तक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने के लिए 15 फरवरी तक निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
.