Indian Air Force Recruitment भारतीय वायु सेना एयरमैन रैली पद मेडिकल असिस्टेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू 12 वी पास विधार्थी करें आवेदन देखें कब है अंतिम तिथि
Indian Air Force Recruitment Last Date 5 जून 2024
भारतीय वायु सेना भर्ती 2024 : भारतीय वायु सेना ने CASB वेबसाइट पर IAF एयरमैन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में एयरमैन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन खुले हैं।
Before filling the application, get accurate information from the official website !
SC/ST/OBC के लिए नियमानुसार छूट दी गई है 'नोटिफिकेशन देखें.
💰 वेतन (Salary)
पद का नाम
प्रतिमाह सैलरी
मेडिकल असिस्टेंट (ग्रुप -Y)
40,000/- रु. से अधिक
💵 आवेदन शुल्क (Application Fee)
सभी वर्ग
निःशुल्क
Related Posts
💺 पद विवरण (Post Details)
पद का नाम
पद संख्या
Medical Assistant Group-Y (10+2)
---
Medical Assistant Group-Y (Diploma/B.Sc in Pharmacy)
---
कुल पद
-----
🎓 शैक्षणिक योग्यत (Qualification )
पद नाम
शैक्षणिक योग्यताा
Medical Assistant (10+2)
आवेदक भौतिक, रसायन तथा बायोलॉजी से कक्षा 12वीं 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
Medical Assistant (Diploma/B.Sc in Pharmacy)
आवेदक को गणित और भौतिक विषय के साथ कक्षा 12वीं 50% अंकों से पास होना चाहिए। साथ ही इसमें डिप्लोमा या फार्मेसी में बीएससी (B.Sc in Pharmacy) 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट [PST] - रैली के दौरान फिजिकल टेस्ट होगा, जो अभ्यर्थी इसमें क्वालीफाई करेगा उसको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।
लिखित परीक्षा - लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, परीक्षा OMR शीट आधारित होगा। जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए 45 मिनट का समय होगा। [20 प्रश्न अंग्रेजी के तथा 30 प्रश्न Reasoning & General Awareness] के होंगे।
लिखित परीक्षा पैटर्न (ऑब्जेक्टिव) - (a) प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित होगा।
(b) गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेंगे।
Adaptability Test-II - जितने अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास करेंगें उन्हें Adaptability Test-II दिलाना होगा।
मेडिकल परीक्षा - उपरोक्त सभी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट किया जायेगा।
💪फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT)
फिजिकल नाम
समय
1.6 किलोमीटर दौड़
7 मिनट
पुश-अप
10 मिनट
शिट-अप
10 मिनट
Squats
20 मिनट
To fill any type of online form, send your document to chandrakarkunda@gmail.com or 7566702222
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser. The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.