पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2024-25 प्रारंभ : पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष एवं पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर में प्रवेश (Admission) के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो चुकी है, जिसके जानकारी निचे दी गई है||एडमिशन आवेदन लिंक एक्टिव महाविद्यायों में प्रवेश के लिए तीन चरण होंगे, अर्थात जिनका नाम प्रथम चरण में नहीं आता है वे दूसरे चरण का इन्तजार करेंगे। और यदि दूसरे चरण में नहीं आता है तो तूसरे चरण का इन्तजार करेंगे ।
चयन सूची में नाम आने के बाद आपको अपने ऑनलाइन फॉर्म की हार्डकॉपी तथा समस्त दस्तावेज कॉलेज में जमा करना अनिवर्य होगा !
📆 महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
प्रथम चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि |
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
25 जून 2024 |
26 जून 2024 |
26 जून से 08 जुलाई 2024 तक |
द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि |
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
08 जुलाई 2024 |
09 जुलाई 2024 |
09 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक |
तृतीय चरण में प्रवेश हेतु तिथि |
महाविद्यालयों को सूची प्रदान करने की तिथि |
महाविद्यालयों द्वारा विषयवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि |
महाविद्यालय में प्रवेश लेने की तिथि |
18 जुलाई 2024 |
19 जुलाई 2024 |
19 जुलाई से 31 जुलाई 2024 |
Related Posts
💵 आवेदन शुल्क (Application Fee)
General/OBC/EWS |
SC/ST/Female |
निःशुल्क |
निःशुल्क |
📝 ऑनलाइन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड ।
- आवेदक का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर ।
- मोबाइल नंबर तथा उपलब्ध ईमेल आईडी ।
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची ।
.